
गर्मी से बेहाल इंसान और जानवर, गोमर्डा अभयारण्य में हाथियों ने तालाब में ली राहत
सारंगढ़ 10,april 2025 सारंगढ़ ,के गोमर्डा अभयारण्य में गर्मी से परेशान हाथियों का झुंड तालाब में पानी पीते और नहाते नजर आया। 27 हाथियों का यह दल तालाब में उतरकर ठंडे पानी का आनंद ले रहा था। हाथी एक-दूसरे पर सूंड से पानी उड़ाते और खेलते दिखे। इस दृश्य को वहां पेट्रोलिंग कर रही वन विभाग की टीम ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। गर्मी से राहत पाने के लिए हाथियों का यह नजारा बेहद खूबसूरत था।
राज्य में मौसम बदलने के संकेत, कई जिलों में बारिश के आसार
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के 13 जिलों में बारिश की संभावना जताई है। खासकर दक्षिण छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिन हल्की बारिश हो सकती है। इससे पहले बुधवार को रायपुर, दुर्ग समेत कई जगहों पर धूल भरी आंधी चली, वहीं सरगुजा संभाग में बारिश भी हुई। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस और ट्रफ एक्टिव होने की वजह से यह बदलाव हो रहा है। हालांकि तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है, लेकिन अगले तीन दिन प्रदेश में अधिकतम तापमान बढ़ने की संभावना है। बुधवार को राजनांदगांव सबसे गर्म रहा जहां तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।