
ग्राम कर्रा में नशा मुक्ति के लिए रैली, महिलाओं ने दिया जागरूकता का संदेश
बिलासपुर। विश्वास सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा समाज कल्याण विभाग के सहयोग से नशा मुक्त भारत अभियान के तहत ग्राम कर्रा, सीपत में जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली में गाँव की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और नारे लगाकर लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति सचेत किया।
रैली में महिलाओं ने “नशा छोड़ो, जीवन संवारो”, “नशा नाश का दूसरा नाम”, “तंबाकू से नाता तोड़ो, सुखी जीवन से नाता जोड़ो” जैसे प्रभावशाली स्लोगन के जरिए लोगों को नशा न करने का संदेश दिया।
गाँव की महिलाओं ने चिंता जताई कि अब सिर्फ पुरुष ही नहीं, बल्कि महिलाएँ भी नशे की चपेट में आ रही हैं। कुछ स्थानों पर खुलेआम नशे का व्यापार हो रहा है, जिसे रोकने की जरूरत है।
संस्था की सचिव संध्या चंद्रसेन ने कहा, “नशा समाज के लिए एक बड़ा अभिशाप बन गया है। जागरूकता की कमी के कारण छोटे बच्चे भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। हमें मिलकर इस समस्या को खत्म करना होगा।”
इस रैली में बड़ी संख्या में गाँव की महिलाएँ शामिल हुईं। विश्वास सोशल वेलफेयर सोसाइटी से संध्या चंद्रसेन, मनीषा सैमुएल, भारती साकत, संजना यादव, नंदनी राठिया, अंजनी नायक, ज्योति रजक और नंदनी श्रीवास ने भाग लिया।
रैली के माध्यम से लोगों को यह संदेश दिया गया कि यदि हम प्रतिदिन जागरूकता फैलाएँ और नशे के खिलाफ कदम उठाएँ, तो एक नशा मुक्त समाज की कल्पना को साकार किया जा सकता है।