
जगदलपुर : प्राकृतिक आपदा पीड़ित परिवार को चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता
जगदलपुर 28 मार्च 2025
कलेक्टर श्री हरिस एस. द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा पीड़ित परिवार को चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है। जिसके तहत् तहसील दरभा के अंतर्गत ग्राम कामानार निवासी कमली पति जलदेव की मृत्यु पानी में डूबने से पति श्री जलदेव को चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता की स्वीकृति प्रदान की गई है। उक्त स्वीकृत सहायता राशि संबंधित हितग्राही के बैंक खाते में अंतरित किये जाने के निर्देश संबंधित तहसीलदार को दिए गए हैं।