प्रदेश के सभी कॉलेजों में एडमिशन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई।
छात्र अब नई घोषित तिथि तक प्रवेश ले सकेंगे।उच्च शिक्षा विभाग ने सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को निर्देश जारी किए।
राज्य के विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर है। उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी शासकीय और अशासकीय कॉलेजों में प्रवेश (Admission) की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब जो छात्र-छात्राएं किसी कारणवश तय समयसीमा में नामांकन नहीं करा पाए थे, वे नई घोषित तिथि तक एडमिशन ले सकेंगे।
ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से एडमिशन की सुविधा।
उच्च शिक्षा विभाग का आदेश
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों और संबद्ध कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया नई अंतिम तिथि तक जारी रहेगी। विभाग ने कॉलेज प्रबंधन को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे निर्धारित समय तक नामांकन में किसी भी विद्यार्थी को वंचित न करें।
तिथि बढ़ने से हजारों छात्रों को राहत मिलेगी
कई विद्यार्थी दस्तावेज़ सत्यापन, परिणाम में देरी या अन्य कारणों से समय पर प्रवेश नहीं ले पाए थे। तिथि बढ़ने से अब उन्हें राहत मिली है। इससे प्रदेशभर के हजारों विद्यार्थियों को पढ़ाई का मौका मिलेगा।
ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों विकल्प
प्रवेश प्रक्रिया पहले की तरह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से की जा सकेगी। विद्यार्थी अपने संबंधित विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं, जिन छात्रों को ऑफलाइन नामांकन करना है, वे सीधे कॉलेज जाकर प्रवेश ले सकते हैं।
विश्वविद्यालय और कॉलेजों को निर्देश
विभाग ने कहा है कि कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया पारदर्शी और सरल होनी चाहिए। साथ ही छात्रों को समय पर जानकारी और आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाए।
