
प्री B.Ed और D.El.Ed की एंट्रेंस एग्जाम का शेड्यूल जारी, 22 मई को होगी परीक्षा
रायपुर। छत्तीसगढ़ में शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। छत्तीसगढ़ व्यापमं ने प्री B.Ed और प्री D.El.Ed प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार 28 मार्च से 25 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। व्यापमं ने परीक्षा के लिए शेड्यूल भी जारी कर दिया है। परीक्षा 22 मई 2025 को होगी। प्री B.Ed परीक्षा सुबह 10:00 से 12:15 बजे तक और प्री D.El.Ed परीक्षा दोपहर 2:00 से 4:15 बजे तक आयोजित की जाएगी।
छत्तीसगढ़ के अभ्यर्थियों के लिए राहत
राज्य सरकार ने स्थानीय उम्मीदवारों को राहत देते हुए इस परीक्षा के लिए कोई परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा। इससे हजारों छात्रों को आर्थिक रूप से मदद मिलेगी।