
बिरकोना में बेजा कब्जा हटाने की कार्रवाई, 23 लोगों के अतिक्रमण हटाए गए
06 APRIL
बिलासपुर जिले के बिरकोना गांव में प्रशासन ने बेजा कब्जा हटाने की बड़ी कार्रवाई की। चुनाव खत्म होते ही जिला प्रशासन अब एक्शन मोड में आ गया है। कलेक्टर के निर्देश पर जिले के सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में अवैध कब्जे हटाने की मुहिम में जुट गए हैं।
इसी क्रम में बिलासपुर एसडीएम मनीष साहू के मार्गदर्शन में बिरकोना की शासकीय जमीन पर 23 लोगों द्वारा किए गए बेजा कब्जे हटाए गए। इनमें कुछ मकान पूरी तरह बने हुए थे, तो कुछ निर्माणाधीन थे। प्रशासन ने सभी अवैध निर्माणों को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
कार्रवाई के दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए कार्रवाई जारी रखी। साथ ही, जिन घरों को तुरंत नहीं हटाया जा सका, उन्हें तीन दिन के भीतर खाली करने का नोटिस जारी किया गया है। तय समय में मकान खाली नहीं करने पर दोबारा बलपूर्वक कार्रवाई की जाएगी।
इस अभियान के दौरान बिरकोना स्थित मरघट और श्मशान की जमीन पर से भी बेजा कब्जा हटाया गया। इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व अतिरिक्त तहसीलदार गरीमा ठाकुर ने किया। मौके पर राजस्व विभाग, पुलिस और नगर निकाय की टीम भी मौजूद रही। प्रशासन ने साफ किया है कि सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों को अब किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।