
जानिए… छत्तीसगढ़ बजट की 10 बड़ी बातें
रायपुर: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सोमवार को छत्तीसगढ़ का बजट पेश किया. इस दौरान वित्त मंत्री ने कई बड़े ऐलान किए. ये बजट आम लोगों को खुश कर देने वाला है. वित्त मंत्री ने 1 लाख 65 हजार करोड़ रुपये का अनुमानित बजट पेश किया. बजट में सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा तोहफा दिया गया है. कर्मचारियों का डीए बढ़ाकर 53 फीसदी किया जाएगा. आइये जानते हैं आज के बजट की 10 बड़ी बातें.
महतारी वंदन योजना के लिए इस बार 5 हजार 500 करोड़ का प्रावधान रखा गया है. हालांकि पहले 3000 करोड़ का प्रावधान रखा गया था.ओपी चौधरी ने कहा कि 3 साल में हमने 8 लाख महिला सदस्यों को लखपति दीदी योजना के तहत लखपति बनाने का लक्ष्य रखा है.7 वर्किंग वूमेन हॉस्टल के लिए 79 करोड़ का प्रावधान रखा गया है. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए 5 करोड़ सखी सेंटर के लिए 20 करोड़ का प्रावधान किया गया है. वहीं नए आंगनबाड़ी के लिए 42 करोड़ का प्रावधान रखा गया है.
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि स्वास्थ्य योजनाओं के लिए 1500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. डॉ भीमराव अंबेडकर चिकित्सालय रायपुर स्थित एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट एशिया के कार्डियोलॉजी विभाग का विस्तार किया जा रहा है. सरकारी अस्पतालों को हाईटेक बना रहे हैं, इसके लिए मेकाहारा में सारे 28 करोड़ की तीन एमआरआई मशीन, 26 करोड़ के 256 स्लाइस सिटी स्कैन मशीन लगाई जाएगी.
ओपी चौधरी ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र जो हमारे छत्तीसगढ़ के 14 बड़े नए निकाय हैं, नगर निगम हैं. इनमें नियोजित विकास को बढ़ावा देने के लिए इस बजट में कई योजनाएं शुरू की जा रही हैं. इस योजना का नाम मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना है. इसके लिए 500 करोड़ का प्रावधान किया गया है.
भूमि कृषि मजदूर कल्याण योजना के तहत 5 लाख 65 हजार भूमिहीन मजदूरों को सालाना 10 हजार की आर्थिक सहायता दी जाएगी. वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि इस योजना के लिए 600 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए 75000 करोड़ रुपये का प्रावधान, दलहन और तिलहन फसलों के समर्थन मूल्य पर खरीदे जाने का निर्णय के साथ ही कृषक समग्र विकास योजना के लिए 150 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.
छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता डीए बढ़ाकर 53% किया जाएगा. मार्च महीने का वेतन जो अप्रैल में देना होगा. बढ़ हुए महंगाई भत्ते के साथ दिया जाएगा.
ओपी चौधरी ने कहा कि पत्रकार सम्मान निधि की राशि को दोगुना करते हुए 10000 से बढ़कर 20000 रुपये किया जाएगा. पत्रकार साथियों के एक्सपोजर विजिट के लिए एक करोड रुपये का बजट प्रावधान किया गया है.
छत्तीसगढ़ में हवाई अड्डे के विकास के लिए 40 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, ताकि अधिकतम संख्या में उड़ानें संचालित की जा सकें.
ओपी चौधरी ने कहा कि रायपुर में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी का स्थापना की जाएगी. इसके लिए 50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. नइसके अलावा 12 नर्सिंग कॉलेज की स्थापना की जाएगी. इस बजट में 6 नए फिजियोथैरेपी कॉलेज शुरू किए जाएंगे. आईटीआई और पॉलिटेक्निक कॉलेज को अपग्रेड किया जाएगा, इसके लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए इस साल 3200 अतिरिक्त बस्तर फाइटर के पदों पर सृजन किया जाएगा.
आईटी के माध्यम से न्यायिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए न्यायालय के कंप्यूटर कारण के लिए 37 करोड़ का प्रावधान रखा गया है.डिजिटल क्रॉप सर्वे के लिए 40 करोड़ रुपये का प्रावधान इस बजट में किया गया.भू अभिलेख के डिजिटल कारण के लिए 48 करोड़ का प्रावधान किया गया है.वित्तीय प्रबंधन के लिए 45 करोड़ का प्रावधान रखा गया है.