दूसरे चरण की तीन सीटों पर 72.13 प्रतिशत मतदान, सबसे कम महासमुंद, देखें आंकड़े…
रायपुर। छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीट कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव में आज मतदान हुआ है। तीनों लोकसभा सीटों में कुल 24 विधानसभा क्षेत्र शामिल है। प्रत्याशियों की बात करें तो राजनांदगांव लोकसभा से 15, महासमुंद लोकसभा से 17 और कांकेर लोकसभा से 9 प्रत्याशी मैदान में हैं। निर्वाचन आयोग ने शाम साढ़े 5 बजे तक का मतदान प्रतिशत जारी कर दिया है। इसके मुताबिक 72.13 प्रतिशत मतदान हुआ है।
बता दें कि निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कांकेर में 73.50 प्रतिशत, महासमुंद में 71.13 और राजनांदगांव में 71.87 प्रतिशत मतदान हुआ है। महासमुंद लोकसभा के बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा में सबसे ज्यादा 78.84 प्रतिशत मतदान हुआ है। वही सबसे कम मतदान महासमुंद विधानसभा में 64.90 प्रतिशत हुआ है।
जानें विधानसभावार मतदान प्रतिशत-
कांकेर लोकसभा में-
अंतागढ़ 73.00 प्रतिशत, भानुप्रतापपुर 75.00 प्रतिशत, डौंडीलोहारा 72.41 प्रतिशत, गुण्डरदेही 71.70 प्रतिशत, कांकेर 76.00 प्रतिशत, केशकाल 73.58 प्रतिशत, संजारी बालोद 72.56 प्रतिशत व सिहावा में 74.52 प्रतिशत मतदान हुआ है।
महासमुंद लोकसभा में-
बसना 71.07 प्रतिशत, बिन्द्रानवागढ़ 78.84 प्रतिशत, धमतरी 70.16 प्रतिशत, खल्लारी 66.34 प्रतिशत, कुरूद 74.40 प्रतिशत, महासमुंद 64.90 प्रतिशत, राजिम 72.02 प्रतिशत व सरायपाली में 70.27 प्रतिशत मतदान हुआ है।
राजनांदगांव लोकसभा में
डोंगरगांव 73.23 प्रतिशत, डोंगरगढ़ 68.83 प्रतिशत, कवर्धा 70.20 प्रतिशत, खैरागढ़ 75.25 प्रतिशत, खुज्जी 75.22 प्रतिशत, मोहला मानपुर 75.00 प्रतिशत, पंडरिया 68.30 प्रतिशत व राजनांदगांव 72.48 प्रतिशत मतदान हुआ है।