जरजर सड़क म गांवाले संग बैइठगे लुंड्रा विधायक चिंतामणि ह
अम्बिकापुर। जिला मुख्यालय अम्बिकापुर -प्रतापपुर मार्ग की बदहाली को लेकर कांग्रेस ने चक्का जाम किया। लुंड्रा विधायक चिंतामणि महाराज ने अपने समर्थकों के साथ कीचड भरी सड़क में बैठ गए और शासन- प्रशासन के जमकर नारेबाजी की। इसके बाद सड़क में धान रोपते हुए विरोध अपना विरोध जताया।
ला प्रशासन और सड़क विकास निगम के खिलाप की नारेबाजी ।
सरगुजा संभाग मुख्यालय के अंबिकापुर-प्रतापपुर मार्ग की बदहाल स्थिति को लेकर एक बार फिर कांग्रेस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर शुक्रवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया। और कांग्रेस ने सड़क को खेत बना दिए जाने की तर्ज पर बीच सड़क में धान का रोपण किया। विधायक चिंतामणि महाराज ने कहा कि सरकार को आम आदमी की चिंता सिर्फ चुनाव के समय वोट बटोरने तक होती है। उन्होंने सत्ता में बैठे लोगों को चेतावनी देते हुए कहा यदि जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो क्षेत्र में आने वाले सभी मंत्रियों को इसी मार्ग पर दुपहिया वाहनों से चलने पर मजबूर किया जाएगा।