विधानसभा निर्वाचन के लिए नियुक्त प्रेक्षक पहुँचे रायपुर, मोबाईल पर भी दी जा सकेगी निर्वाचन संबंधी जानकारी
रायपुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा रायपुर जिले के सातों विधानसभाओं के लिये आब्जर्वरों की नियुक्ति कर दी गई है। जिले में विधानसभा चुनाव से संबंधित जानकारी आम नागरिकगण अपने विधानसभा से संबंधित प्रेक्षकों के मोबाइल नंबर पर या उनसे निर्धारित स्थान पर प्रत्यक्ष संपर्क कर प्रदान कर सकते है।
विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत विधानसभा क्रमांक 50 रायपुर उत्तर हेतु नियुक्त प्रेक्षक श्रीमती विमला आर प्रतिदिन सुबह साढ़े दस बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक सिविल लाइन रायपुर के नये सर्किट हॉउस मीटिंग हॉल में आमजन के लिए उपलब्ध रहेंगी। प्रेक्षक श्रीमती विमला आर से उनके वाट्सएप्प नम्बर 75870-16579 और ई-मेल vim50.2023@gmail.com पर भी संपर्क किया जा सकता है। इसी प्रकार विधानसभा क्र. 49 रायपुर पश्चिम हेतु नियुक्त प्रेक्षक श्री आई. डब्ल्यू इंगटी में सिविल लाइन रायपुर के नये सर्किट हॉउस के कमरा नंबर 303 प्रथम तल में आमजन के लिए सुबह साढ़े दस बजे से ग्यारह बजे तक उपलब्ध रहेंगे। प्रेक्षक श्री आई. डब्ल्यू इंगटी से मोबाईल नंबर 75870-16578 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
विधानसभा क्रमांक 48 रायपुर ग्रामीण हेतु नियुक्त प्रेक्षक श्री रविन्द्र लक्ष्मण बिनवाडे प्रतिदिन सुबह साढ़े दस बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक सिविल लाइन रायपुर के नये सर्किट हॉउस में कमरा नंबर 302 तीसरी मंजिल पर आमजन के लिए उपलब्ध रहेंगे। प्रेक्षक श्री बिनवाडे से उनके वाट्सएप्प नम्बर 75870-16577 और ई-मेल ravindrabinvadeobserver@gmail.com पर भी संपर्क किया जा सकता है।
विधानसभा क्र. 51 रायपुर दक्षिण हेतु नियुक्त प्रेक्षक डॉ. जी. लक्ष्मीशा सिविल लाइन रायपुर के नये सर्किट हॉउस के कमरा नंबर 305 में आमजन के लिए सुबह साढ़े दस बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक उपलब्ध रहेंगे। प्रेक्षक डॉ. लक्ष्मीशा से मोबाईल नंबर 75870-16580 और ई-मेल laxmishag7@gmail.com पर भी संपर्क किया जा सकता है।विधानसभा क्रमांक-52 आरंग निर्वाचन क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री मीर तारीक अली (आई.ए.एस) चुनाव प्रक्रिया के दौरान सामान्य प्रेक्षक कक्ष क्र. 401 अटल नगर, नवा रायपुर (छ.ग.) में उपलब्ध रहेंगे। उनसे फोन नंबर 75870-16581 एवं ई-मेल mirtariqali1@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
विधानसभा क्रमांक-53 अभनपुर निर्वाचन क्षेत्र के लिए नियुक्त प्रेक्षक श्री बिष्णु प्रसाद मिश्रा (आई.ए. एस.) चुनाव प्रक्रिया के दौरान रूम नंबर-411 सर्किट हाउस, सिविल लाइन में प्रतिदिन सुबह 10:30 से 11 बजे तक उपलब्ध रहेंगे। उनसे मोबाइल नंबर- 757870-16582 पर सम्पर्क किया जा सकता है।