कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने डोंगरगांव एवं खुज्जी विधानसभा के स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण
राजनांदगांव। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह ने डोंगरगांव एवं खुज्जी विधानसभा के स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने दोनों विधानसभा के लिए मतदान दलों के सकुशल मतदान केन्द्रों तक पहुंचने के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने मतदान दलों के रूकने, पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि 7 नवम्बर मतदान के दिन सभी सेक्टर अधिकारी, माईक्रोआब्जर्वर, मास्टर ट्रेनर्स सहित जो निर्वाचन कार्य से जुड़े हैं वे सजग और सतर्क रहें और अपने-अपने क्षेत्र का भ्रमण करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि 7 नवम्बर को सुबह 8 बजे से मतदान प्रारंभ हो जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से वितरण किया गया है उसी प्रकार से मत पेटियों को जमा किया जाना है। इसकी पूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर अपर कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी इंदिरा नवीन प्रताप सिंह, एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी अश्वन कुमार पुसाम, सीईओ छुरिया एसके ओझा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।