डिकाथलान रायपुर में किड्स कार्निवाल का आयोजन, रहेगी विभिन्न मनोरंजक गतिविधियां
रायपुर। नूट्रिशिल्प संस्था के द्वारा 14 जनवरी को डिकाथलान रायपुर में किड्स कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विभिन्न गतिविधियां स्टॉल पर रहेगी ,जिसमें फ़ूड स्टॉल ,गेम्स ,ट्रैम्पोलिंग ,वर्कशॉप ,आर्ट एंड क्रॉफ्ट ,और भी बहुत सारी मनोरंजक गतिविधियां होंगी ।
इसके साथ ही विभिन्न फ्री वर्कशॉप्स का आयोजन किया जा रहा है :
1.) स्पोर्ट्ज़ मनिया द्वारा फ्री म्यूजिकल फिटनेस वर्कशॉप
2.) SRA मल्टीस्पेशलिटी डेंटल क्लिनिक की DR सोनम अग्रवाल जी द्वारा ओरल हाइजीन पर फ्री सेशन
3.) म्युज़िगल अकादमी द्वारा एक फ्री वर्कशॉप की कैसे म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स को सीखे
4.) यंग इंडिया की तरफ से गुड टच एंड बाद टच पर एक महत्वपूर्ण सेशन
5.) नूट्रिशिल्प संस्थापक और आहार विशेषज्ञ शिल्पी गोयल द्वारा एक सेशन डाइट और नुट्रिशन पर भी रहेग।
6.) और श्री ज्वेलरी के संस्थापक नवीन सोनी जी ख़ास अतिथि रहेंगे।
7)बच्चों के प्रतियोगिता में डांस, सिंगिंग ,ड्राइंग ,जिमनास्टिक्स रखा गया है एवं बच्चों को मैडल, विजेताओं को Super सर्वोत्तम के तरफ से कैश उपहार दिए जायेंगे और बच्चों को कई पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा |
इस पूरे कार्यक्रम की अधिक जानकारी के लिए दिए हुए नंबर पर संपर्क करे – 7581921000