कांग्रेस को लगा झटका, 700 से अधिक लोगों ने थामा बीजेपी का दामन
रायपुर। लोकसभा के प्रथम चरण का चुनाव 19 अप्रैल को हैं। उससे पहले बीजेपी को बड़ा फायदा हुआ हैं। और कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा हैं। कांग्रेस पूर्व विधायक समेत 700 से अधिक लोगों ने भाजपा का दामन थामा है। बीजेपी में शामिल होने वालों में पूर्व मंत्री गुरु रुद्र कुमार की बहन प्रियंका गुरु भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री साय ने बीजेपी का गमछा पहनाकर उनका स्वागत किया। वहीं पूर्व विधायक शिशुपाल सोरी भी बीजेपी में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने उन्हें भी गमछा पहनाकर स्वागत किया. बताया जा रहा है कि शिशुपाल सोरी लंबे समय से कांग्रेस पार्टी से नाराज चल रहे थे.