आरटीआई का सही उपयोग हो, तो संवर सकती है देश की स्थिति : डॉ. शुक्ला
रायपुर। डॉ राधाबाई शासकीय नवीन कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ में एफडीपी प्रोग्राम विगत आठ दिनों से सफलतापूर्वक जारी है। प्राचार्य डॉ.प्रीति मिश्रा के मार्गदर्शन में कार्यालयीन प्रबंधन पर आज अष्टम दिवस पर प्रथम व्याख्यान लोक सेवा गारंटी विषय सी.एच.बेहार,सेवानिवृत सचिव,छत्तीससगढ़ शासन का हुआ।
विषय विशेषज्ञ के तौर पर बेहार ने ऑफिस में दी गई जिम्मेदारी के निर्वहन के बारे में बताया। कार्यालय में दिए गए कार्य के पूर्ण न हो पाने की दशा में की जाने वाली कार्यवाही की जानकारी दी। उनके द्वारा जांच प्रक्रिया और परिव्यय के संबंध में जानकारी दी गई। अपील और अपील की संपूर्ण प्रक्रिया को स्पष्ट किया। अपील हेतु आवेदन की जानकारी दी गई। अर्ध न्यायिक प्रक्रिया को समझाया। अतिथि परिचय डॉ मनीषा शुक्ला एवं धन्यवाद ज्ञापन गुरचरण मनहरे द्वारा किया गया।
द्वितीय व्याख्यान में वक्ता के रूप में डॉ.प्रदीप शुक्ला प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय अभनपुर ने सूचना के अधिकार अधिनियम विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि सूचना के अधिकार नियम के प्रमुख उद्देश्य पारदर्शिता,जवाबदेही,प्रजातंत्र की मजबूती,भ्रष्टाचार पर नियंत्रण इत्यादि है। उन्होंने कहा कि सूचना के अधिकार से स्वस्थ समाज का निर्माण संभावित है। कदाचारण पर नियंत्रण पाया जा सकता है।
डॉ. शुक्ला ने सूचना के अधिकार के तहत प्रमुख जानकारियों से अवगत कराते हुए बताया कि व्यक्तिगत सूचनाओं को भी जनहित के लिए किस तरह से उपयोग किया जा सकता है। डॉ.श्रद्धा मिश्रा सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया तथा स्वतंत्र पाण्डेय ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
उक्त एफडीपी प्रोग्राम में महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक,क्रीड़ाधिकारी, ग्रंथपाल,कार्यालयीन अधिकारी एवं कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में अन्य संस्थाओं के प्रतिभागी उपस्थित रहे। दिनांक 26.7.2025 को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण एवं विभागीय कार्यवाही विषय पर सी एच बेहार सेवानिवृत सचिव छत्तीसगढ़ का व्याख्यान होगा।