96 साल का इंतजार खत्म: रायपुर में सीबीएसई का क्षेत्रीय कार्यालय शुरू, छात्रों को बड़ी राहत
रायपुर।छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर ने आखिरकार 96 वर्षों बाद वह दिन देख लिया, जब यहां केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) का क्षेत्रीय कार्यालय (Regional Office) शुरू हुआ। लंबे समय से प्रदेश के छात्र, अभिभावक और स्कूल प्रबंधन इसकी मांग कर रहे थे।
अब जाकर यह सपना पूरा हुआ है।अब तक प्रदेश के CBSE से जुड़े स्कूलों को भोपाल, पुणे और भुवनेश्वर जैसे शहरों में अपनी समस्याओं और कामकाज के लिए निर्भर रहना पड़ता था। चाहे वह परीक्षा परिणाम से जुड़ा मामला हो, मार्कशीट-सर्टिफिकेट सुधार, स्कूल संबद्धता, या अन्य प्रशासनिक कार्य—छात्रों व अभिभावकों को सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता था। लेकिन अब यह सब काम रायपुर से ही होंगे।
प्रदेशभर में 700 से ज्यादा CBSE संबद्ध स्कूल हैं, जिनमें लाखों छात्र पढ़ते हैं। क्षेत्रीय कार्यालय खुलने से इन सभी को समय, धन और ऊर्जा की बचत होगी।
✦ शिक्षा जगत में उत्साह
कार्यालय शुरू होने पर शिक्षाविदों, स्कूल प्राचार्यों और अभिभावकों में खुशी की लहर है। उनका कहना है कि रायपुर में दफ्तर खुलने से न केवल सुविधाएं बढ़ेंगी, बल्कि छत्तीसगढ़ शिक्षा जगत को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान भी मिलेगी।
✦ अधिकारियों का कहना: सीबीएसई के अधिकारियों ने कहा कि रायपुर कार्यालय खुलने के बाद प्रदेश के सभी कार्य तेजी से निपटेंगे। “हमारा लक्ष्य है कि छात्रों और स्कूलों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। रायपुर कार्यालय इस दिशा में बड़ी उपलब्धि है।”
✦ राजनीतिक व सामाजिक प्रतिक्रियास्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी इस कदम का स्वागत किया और कहा कि इससे प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता और स्तर दोनों में सुधार होगा। “रायपुर का चयन क्षेत्रीय कार्यालय के लिए छत्तीसगढ़ के लिए नई संभावनाओं का द्वार खोलेगा।”
