नवा रायपुर में ‘मन की बात’ की 125वीं कड़ी का सीधा प्रसारण, सीएम और मंत्रीगण हुए शामिल
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकप्रिय मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 125वीं कड़ी का सीधा प्रसारण रविवार को नवा रायपुर स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद उद्योग एवं व्यापार परिसर के कन्वेंशन सेंटर में हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, राज्य सरकार के कई कैबिनेट मंत्री, विधायक, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए।
मुख्यमंत्री ने कहा – ‘मन की बात’ देश को जोड़ने वाला अभियान
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रसारण के दौरान कहा कि ‘मन की बात’ केवल संवाद कार्यक्रम नहीं है बल्कि यह देश को जोड़ने और समाज को सकारात्मक दिशा देने वाला एक अभियान है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह प्रयास हर वर्ग को प्रेरित करता है और राष्ट्र निर्माण में योगदान की भावना जगाता है।
मंत्रीमंडल के सदस्य और विधायक भी रहे मौजूद
कार्यक्रम में खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, उद्योग मंत्री लखन देवांगन, राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री गुरु खुशवंत साहेब, विधायक इंद्र कुमार साहू तथा छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम (CSIDC) के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल सहित कई मंत्री और जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
नागरिकों में उत्साह, युवाओं की रही बड़ी भागीदारी
कन्वेंशन सेंटर में मौजूद नागरिकों ने प्रधानमंत्री का संदेश बड़े ध्यान से सुना। युवाओं और महिलाओं की विशेष उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी खास बना दिया। कई प्रतिभागियों ने कहा कि ‘मन की बात’ के माध्यम से प्रधानमंत्री जनता की नब्ज से जुड़ते हैं और आम लोगों के जीवन से जुड़े मुद्दों पर मार्गदर्शन देते हैं।
समाज को जोड़ने वाला संवाद
प्रतिभागियों ने बताया कि ‘मन की बात’ राजनीति से अलग होकर सामाजिक सरोकारों, जनकल्याण और राष्ट्रहित के मुद्दों को सामने रखती है। यह कार्यक्रम हर वर्ग के लिए प्रेरणादायी है और समाज में सकारात्मक सोच को बढ़ावा देता है।
