बस्तर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सीएम विष्णुदेव साय ने लिया जायजा
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने किया बस्तर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे, राहत कार्यों की समीक्षा
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रविवार को बस्तर संभाग के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिले की बाढ़ से प्रभावित बस्तियों और गांवों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने प्रभावित क्षेत्रों के हालात की जानकारी लेकर संबंधित अधिकारियों को तत्काल राहत और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए।
मंत्री केदार कश्यप और टंकराम वर्मा भी सीएम के साथ मौजूद
सीएम के साथ राज्य के वन मंत्री केदार कश्यप और राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा भी दौरे पर मौजूद रहे। मुख्यमंत्री हवाई सर्वेक्षण के बाद सड़क मार्ग से दंतेवाड़ा पहुंचे, जहां वे प्रभावित ग्रामीणों से सीधे मुलाकात कर रहे हैं।
प्रभावित परिवारों को त्वरित सहायता पहुंचाने का आश्वासन
सीएम ने कहा कि बाढ़ से प्रभावित हर परिवार तक प्रशासन की सहायता शीघ्र पहुंचाई जाएगी। इसके साथ ही राहत शिविरों की व्यवस्था, चिकित्सा सुविधाएं, खाद्य सामग्री और सुरक्षित आवास की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।
जनता को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी और सरकार पूरी तरह से प्रभावितों के साथ खड़ी है
