नई दिल्ली में होगा दुनिया का सबसे बड़ा चावल सम्मेलन – बीआईआरसी 2025
वैश्विक चावल उद्योग के हितधारकों का ऐतिहासिक संगम भारत मंडपम में
भारतीय चावल निर्यातक संघ (आईआरईएफ) आगामी 30 और 31 अक्टूबर 2025 को नई दिल्ली के भारत मंडपम में भारत अंतर्राष्ट्रीय चावल सम्मेलन (बीआईआरसी) 2025 का आयोजन करने जा रहा है। इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए संघ ने भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय (वाणिज्य विभाग) के साथ हाथ मिलाया है।
80 देशों से 1,000 से अधिक खरीदार और राजनयिक होंगे शामिल
संघ के अनुसार, यह सम्मेलन अब तक का वैश्विक चावल उद्योग पारिस्थितिकी तंत्र का सबसे बड़ा आयोजन होगा। इसमें 5,000 से अधिक किसान, 2,500 से अधिक निर्यातक और मिलर, 50 से अधिक वैश्विक ब्रांड, और 80 देशों से 1,000 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय खरीदार, राजनयिक मिशन और व्यापार प्रतिनिधिमंडलों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
भारतीय चावल निर्यातक संघ और वाणिज्य मंत्रालय की संयुक्त पहल
सम्मेलन में विभिन्न विदेशी सरकारों के वरिष्ठ मंत्रियों की भी भागीदारी प्रस्तावित है, जिससे यह आयोजन न केवल चावल उद्योग बल्कि भारत के वैश्विक व्यापारिक रिश्तों के लिए भी एक बड़ा अवसर साबित होगा।
इस आयोजन को लेकर विशेषज्ञ मानते हैं कि यह भारत के लिए चावल निर्यात में नए बाजारों की खोज और अंतर्राष्ट्रीय साझेदारी को मजबूत करने का सुनहरा मंच बनेगा।