अब बिना हेलमेट वालों को नहीं मिलेगा पेट्रोल, पेट्रोल पंप संचालकों की मीटिंग में हुआ निर्णय
दुर्ग में बिना हेलमेट पेट्रोल पर बैन – प्रशासन ने जारी की सख्त गाइडलाइन
दुर्ग। जिला कलेक्टर के निर्देश पर आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के सभी पेट्रोल पंप संचालकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में “हेलमेट बिना पेट्रोल नहीं” नियम को सख्ती से लागू करने को लेकर चर्चा की गई।
बैठक में एडीएम अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि हेलमेट जीवन रक्षा का महत्वपूर्ण साधन है। बिना हेलमेट पेट्रोल देने पर रोक लगाने से सड़क दुर्घटनाओं में सिर की गंभीर चोटों से बचाव होगा। उन्होंने संचालकों से अपील की कि सभी मिलकर इस नियम को सफल बनाएं।
एएसपी शहर सुखनंदन राठौर ने कहा कि इस अभियान की सफलता सभी के संयुक्त प्रयासों पर निर्भर है। उन्होंने पेट्रोल पंपों में सीसीटीवी कैमरों की अहमियत पर भी जोर दिया और सुरक्षित माहौल बनाने में सहयोग करने की अपील की।
जिला खाद्य अधिकारी अनुराग भदौरिया ने बताया कि दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्य है। वहीं संचालकों ने भी प्रशासन से समन्वय कर इस नियम को लागू करने पर सहमति जताई। बैठक में यह भी तय किया गया कि किसी प्रकार की समस्या आने पर संचालक तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम या नजदीकी थाने से संपर्क करेंगे।
कलेक्टर-एसपी की पहल से शुरू होगा बड़ा अभियान, सड़क दुर्घटनाओं में कमी की उम्मीद
सीसीटीवी से होगी निगरानी, पेट्रोल पंप संचालकों ने भी जताई सहमति
अब जिले में बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं मिलेगा, प्रशासन का मानना है कि इस पहल से सड़क सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा और दुर्घटनाओं में कमी आएगी।