डॉ. राधाबाई कन्या महाविद्यालय में हिन्दी पखवाड़ा आयोजित, छात्राओं ने प्रस्तुत की नाट्य एकांकी
रायपुर। डॉ राधाबाई शासकीय नवीन कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ में प्राचार्य डॉ प्रीति मिश्रा के मार्गदर्शन में हिंदी विभाग द्वारा हिंदी पखवाड़ा,2025 का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि शशांक शर्मा,अध्यक्ष छत्तीसगढ़ साहित्य अकादमी ने अपने उद्बोधन में कहा कि सम्पूर्ण भारत के आजादी में हिंदी का महत्वपूर्ण स्थान है। हिंदी की स्वीकार्यता लगातार बढ़ रही है। देश में लगभग 80 करोड़ लोग किसी न किसी रूप में हिन्दी बोलते हैं,समझते हैं। जीवन में बोली और भाषा का बहुत महत्व है, लेकिन विद्यार्थी भाषा की पढ़ाई पर ध्यान कम देते हैं। भाषा सभी विषयों का आधार होता है। हिंदी सम्प्रेषण का माध्यम होता है। साहित्यिक आयोजनों से युवा वर्ग दूर हो रहें हैं। विद्यार्थी सिर्फ नौकरी पाने के लिए पढ़ाई करते हैं। हिंदी भाषा सबसे ज्यादा नौकरी देने वाली भाषा बनने जा रही है।
आगे उन्होंने कहा कि छात्राओं में नेतृत्व और निर्णय लेने की क्षमता विकसित किया जाना चाहिए। दूसरों को श्रेष्ठ समझने और बताने के बजाय स्वयं को श्रेष्ठ बनाएं। छात्राओं को अधिक से अधिक पुस्तकें पढ़नी चाहिए, जिससे बौद्धिक क्षमता विकसित होती हैं। साहित्यिक व्यक्ति सहनशील होता है। जिसके पास भाषा का ज्ञान होता है वह व्यक्ति किसी प्रश्न का उत्तर अपनी भाषा में दे सकता है। जितना पढ़ेंगे बौद्धिक क्षमता उतनी ही ज्यादा विकसित होगी। जहां कल्पनाशीलता और संवेदनशीलता होगी वहीं साहित्य सृजन होता है।
महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक एवं अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विनोद कुमार जोशी ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि हिंदी विभाग द्वारा प्रति वर्ष हिंदी दिवस का आयोजन किया जाता है। साथ साहित्यिक,बौद्धिक विद्वानों का व्याख्यान सुनने का अवसर मिलता है। भाषा संप्रेषण का उत्कृष्ट माध्यम होता है। भाषा दो व्यक्तियों को जोड़ने का कार्य करतीं हैं।
इस दौरान संयुक्त परिवारों के विघटन पर आधारित सूखी डाली एकांकी की नाट्य प्रस्तुति महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा किया गया। इस अवसर पर हिंदी भाषा से संबंधित एकवचन- बहुवचन,हिंदी के बारह माह,अलंकार,उपसर्ग, व्याकरण,संज्ञा,हिंदी भाषा का इतिहास तथा हिंदी के प्रसिद्ध लेखकों पर आधारित मॉडल प्रदर्शित किया गया।
कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। संगीत विभाग की छात्राओं द्वारा राजकीय गीत, सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मंचस्थ अतिथियों का शाल,श्रीफल एवं किताब भेंटकर सम्मानित किया गया। साथ ही नाट्य प्रस्तुति की निर्देशन में विशेष सहयोग प्रदान करने के लिए आकाशवाणी कलाकार अर्पिता वेडेकर को सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति प्रभारी एवं भौतिक शास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ दीप्ति झा ने नाट्य मंचन की प्रशंसा करते हुए कहा कि उक्त नाटक हम सभी के जीवन को प्रदर्शित करता है। डॉ रुपा सल्होत्रा विभागाध्यक्ष गणित विभाग, डॉ मनीषा शुक्ला विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र, डॉ निशा बारले, कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना, डॉ नीधि गुप्ता, प्रभारी साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समिति तथा अभिभावक एवं छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नाटक की सकारात्मक समीक्षा की गई। कार्यक्रम का सफल आयोजन विभागाध्यक्ष डॉ सीमा रानी प्रधान के संयोजन एवं डॉ श्वेता बोहरा तथा डॉ आस्था मिश्रा के संचालन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के सफल आयोजन में महाविद्यालय परिवार के साथ ही साथ डॉ ज्योतिबाला साहू, शोधार्थी आशुतोष वर्मा एवं किरण पांडे, हिंदी साहित्य परिषद की अध्यक्ष दीक्षा देवांगन, उपाध्यक्ष आरती साहू, सचिव उपासना साहू तथा सहसचिव रिया बरई की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस अवसर पर महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष,वरिष्ठ प्राध्यापक,सहायक प्राध्यापक, क्रीड़ाधिकारी,ग्रंथपाल, कार्यालयीन अधिकारी एवं कर्मचारी,शोधार्थी तथा बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही।अंत में विभागाध्यक्ष डॉ सीमा रानी प्रधान ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।