देश की शान होती हैं बेटियां, मां-बाप का मान और अभिमान होती हैं बेटियां: सीएम साय का एक्स हैंडल पर पोस्ट
रायपुर. सीएम विष्णुदेव साय ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है जिसमें एक नन्ही बिटिया से मिलकर अपनी खुशी का अनुभव साझा किया है। सीएम साय ने अपने पोस्ट में लिखा है.. धुरवा समाज द्वारा आयोजित नुवा खाई मिलन समारोह में छोटी बिटिया भूमिका बघेल से मिलना एक सुखद अनुभव रहा। एलकेजी में पढ़ रही भूमिका की निश्छल मुस्कान, पारंपरिक परिधान और मासूम नज़रों की चमक में बस्तर की संस्कृति और उसकी खुशियाँ झलक रही थीं।
यह हर्ष का विषय है कि समाज ने पिछले वर्ष ही अपने बच्चों के लिए कक्षा 12वीं तक की शिक्षा अनिवार्य करने का सराहनीय निर्णय लिया। यही शिक्षा और संस्कार हमारी आने वाली पीढ़ी का भविष्य संवारेंगे।
मैं यही कामना करता हूँ कि भूमिका और छत्तीसगढ़ की हर बेटी खूब पढ़े, आगे बढ़े, उड़ान भरे और अपनी संस्कृति से यूँ ही जुड़ी रहे।
ढेर सारा स्नेह और आशीर्वाद।