प्राकृतिक आपदा में मृतकों के वारिसों को 36 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत
अपर कलेक्टर सरगुजा द्वारा प्राकृतिक आपदा में मृतकों के वारिसों को 36 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। जिसमें तहसील लखनपुर के कंचनपुर निवासी बुधियारो की मृत्यु आग से झुलसने से होने पर उनके वारिस रीता बाई राजवाड़े, तहसील लखनपुर के लोसंगी निवासी भुर्री की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर उनके वारिस प्रेमा कोरवा, तहसील उदयपुर के कलचा निवासी विजयनाथ की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर उनके वारिस सुमित्रा, तहसील उदयपुर के पुटा निवासी धनसाय की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर उनके वारिस गुडिया बाई, तहसील उदयपुर के नुनेरा निवासी धनेश्वर प्रसाद की मृत्यु सांप के काटने से होने पर उनके वारिस सुरेश प्रसाद, तहसील लुण्ड्रा के पुरकेला निवासी देवलाल नागेश की मृत्यु आकाशीय बिजली गिरने से होने पर उनके वारिस फुलसुन्दरी बाई, तहसील लुण्ड्रा के करौली निवासी राजकुमारी की मृत्यु सांप के काटने से होने पर उनके वारिस मुकेश सिंह साण्डिल्य, तहसील लुण्ड्रा के चंगोरी निवासी सनुक साय की मृत्यु सांप के काटने से होने पर उनके वारिस मोहर साय एवं तहसील लुण्ड्रा के डकई निवासी अंजलि सिंह की मृत्यु सांप के काटने से होने पर उनके वारिस सोरी सिंह को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। इस राशि की मंजूरी राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड 6-4 संशोधित प्रावधानों के तहत प्राकृतिक आपदा राहत के अंतर्गत दी गई है।