पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल ने की राजिम कुंभ की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल ने आज महानदी भवन, नवा रायपुर स्थित मंत्रालय में राजिम कुम्भ (कल्प) मेला–2026 की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने 1 से 15 फरवरी तक गरियाबंद जिले के त्रिवेणी संगम पर आयोजित होने वाले इस विशाल धार्मिक आयोजन को पूर्ण गरिमा, दिव्यता एवं भव्यता के साथ संपन्न करने के निर्देश दिए।
अग्रवाल ने संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध एवं समन्वित रूप से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। सभी आवश्यक व्यवस्थाएं 1 फरवरी से पहले पूर्ण कर ली जाएं।
उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छता, लाखों श्रद्धालुओं के संगम स्नान हेतु पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती, जल प्रबंधन, आवागमन सुविधा, सड़क, पार्किंग, शटल सेवा, संत-महात्माओं के लिए विश्राम गृह, कांवड़ियों हेतु शेड, चिकित्सा सुविधा, भोजन व्यवस्था, आपातकालीन चिकित्सा केंद्र, दाल-भात केंद्र, पेयजल व्यवस्था, सांस्कृतिक आयोजन, भक्ति संगीत, लोकनृत्य, अखाड़ा जुलूस, मीना बाजार सहित अन्य पहलुओं की व्यापक और गहन समीक्षा की। इस दौरान कलेक्टर गरियाबंद बी एस उइके द्वारा पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया।
बैठक में महासमुंद सांसद रूपकुमारी चौधरी, विधायक रोहित साहू एवं इंदर साहू, धर्मस्व विभाग के सचिव अविनाश चंपावत, रायपुर संभाग आयुक्त महादेव कावरे तथा कलेक्टर गरियाबंद बी एस उइके उपस्थित थे।