कका करत हे युवा मन ले भेंट-मुलाकात… देखव लाईव
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आय युवा मन ले भेंट मुलाकात करत हे.. देखव इंडोर स्टेडियम रायपुर ले लाईव ..
मुख्यमंत्री ने की बड़ी घोषणा छात्रा समृद्धि शुक्ला की मांग पर कहा स्वास्थ्य केंद्रों में फीजियोथेरेपिस्ट की नियमित नियुक्ति होगी
पीएससी की तैयारी कर रहे छात्र प्रणव कुमार ने प्रारंभिक परीक्षा की मार्कशीट जारी करने तथा पारदर्शिता के लिए उचित उपाय करने की बात कही। मुख्यमंत्री ने इस पर अमल करने का आश्वासन दिया
अंजनी चंद्रवंशी छत्तीसगढ़ी विषय में स्नातकोत्तर कर रही है। उन्होंने छत्तीसगढ़ी भाषा के अध्यापक हेतु भर्ती लिये जाने की मांग की। मुख्यमंत्री ने इस पर सहमति दी।
पुरखों के सपनों को साकार करने के लिए हम छत्तीसगढ़ को आगे बढाने के लिए काम करना है छत्तीसगढ़ का नाम देश और दुनियाभर में होना चाहिए -मुख्यमंत्री