BREAKING NEWS : साय कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक कल, निवेश और रोजगार सृजन पर बड़े फैसले के आसार
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में बुधवार, 30 जुलाई को सुबह 11 बजे राज्य मंत्रीपरिषद (कैबिनेट) की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित होगी। यह बैठक मंत्रालय (महानदी भवन), नवा रायपुर, अटल नगर में होगी। इस बैठक में राज्य के विकास, नीतिगत निर्णयों और जनकल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा होने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार, बैठक में विभिन्न विभागों के प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया जाएगा, जिसमें कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, और बुनियादी ढांचे से संबंधित योजनाएं शामिल हो सकती हैं।
इसके अलावा, राज्य में निवेश को बढ़ावा देने और रोजगार सृजन से जुड़े मुद्दों पर भी ध्यान केंद्रित किया जा सकता है। हाल ही में लागू की गई योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी एजेंडे में शामिल हो सकती है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पहले ही संकेत दिए हैं कि उनकी सरकार का फोकस छत्तीसगढ़ के समग्र विकास और जनता की भलाई पर है। इस बैठक में लिए गए निर्णयों से राज्य की आर्थिक और सामाजिक प्रगति को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।
मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि बैठक की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, और सभी मंत्रियों को इसकी सूचना दे दी गई है। इस बैठक के परिणामों पर जनता और विपक्ष की नजरें टिकी हुई हैं।