साय कैबिनेट की बैठक जारी, कई अह्म फैसलों पर मुहर लगने के आसार
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शुरू हो चुकी है। आज की यह बैठक कई मायनों में बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। सूत्रों की मानें तो कैबिनेट की इस अह्म बैठक में प्रदेश के भीतर निवेश नीति पर गंभीर चर्चा के आसार हैं। सीएम विष्णुदेव साय ग्रीन स्टील पॉलिसी को लेकर सकारात्मक रवैया अपनाने के पक्षधर हैं, जिससे प्रदेश को नई ऊर्जा के साथ औद्योगिक गति भी मिल सकती है।
वहीं प्रदेश में रोजगार सृजन के मसले पर भी अह्म चर्चा की संभावना जताई जा रही है। छत्तीसगढ़ में कई ऐसे विभाग हैं, जहां पर पद रिक्त हैं, तो दूसरी तरफ नई औद्योगिक निवेश के चलते भी रोजगार की संभावना को बल मिल रहा है। ऐसे में सरकार निवेश के साथ ही युवाओं के लिए रोजगार की संभावनाओं को भी तलाश रही है, ताकी प्रदेश के बेरोजगारों को अपने पैरों पर खड़ा होने का मौका मिल सके।
इसके अलावा स्कूल शिक्षा और उच्च शिक्षा को लेकर भी चर्चा की संभावना है। प्रदेश में सरकार ने युक्तियुक्तकरण के जरिए स्कूल शिक्षा के आधार को मजबूत करने की दिशा में प्रयास शुरू किए हैं। वहीं दूसरी तरफ उच्च शिक्षा के मानकों को पूरा करने के लिए भी सरकार गंभीर प्रयास करना चाह रही है, जिस पर समीक्षा की आवश्यकता है। ऐसे में सरकार की कोशिश है कि उच्च शिक्षा के स्तर को बेहतर किया जा सके।
इसके अलावा प्रदेश के किसानों की खुशहाली का ध्यान भी सरकार रखते आ रही है। छत्तीसगढ़ में जहां नई तकनीक को किसानों तक पहुंचाया गया है, वहीं उन्हें अल्पकालीन ब्याजमुक्त ऋण देकर सरकार किसानों को और ज्यादा मजबूत बनाने की दिशा में नए फैसले ले सकती है।