कुनकुरी शहर को मुख्यमंत्री साय की बड़ी सौगात
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कुनकुरी में नेचुरोपैथी सेंटर के निर्माण के लिए 2.62 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है, जिससे शहर को प्राकृतिक एवं समग्र स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा। परियोजना का टेंडर प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है। देश में कई वेलनेस हब, योग केंद्र और प्रकृति-चिकित्सा सुविधाएं खुद को नेचुरोपैथी संस्थान कहती हैं, लेकिन नेचुरोपैथी शिक्षा एवं अनुसंधान के लिए समर्पित एक औपचारिक केंद्र का अलग ही महत्व होता है।
छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में नेचुरोपैथी केंद्र प्राकृतिक चिकित्सा, योग, आहार-आधारित उपचार, मिट्टी चिकित्सा और हर्बल दवाओं के माध्यम से एकीकृत देखभाल प्रदान करने का लक्ष्य रखते हैं। कुनकुरी में बनने वाला नया नेचुरोपैथी सेंटर शहर के अंदर ही आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। स्थानीय लोगों को अब प्राकृतिक उपचार के लिए दूर-दूर तक जाना नहीं पड़ेगा। स्थानीय नागरिकों ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि यह पहल आयुर्वेद, योग और नेचुरोपैथी को बढ़ावा देगी तथा ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के मरीजों को सार्थक राहत प्रदान करेगी।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए लोगों ने कहा, “इससे कुनकुरी में स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा और नई उम्मीद मिलेगी।” मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में जशपुर जिले को स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक के बाद एक बड़ी सौगातें मिल रही हैं। वित्त विभाग ने मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए 359 करोड़ रुपये की सैद्धांतिक स्वीकृति दी है।
अन्य स्वीकृतियां इस प्रकार हैं:
220 बेड वाले अस्पताल के लिए 32 करोड़ रुपये
नर्सिंग कॉलेज भवन के लिए 8 करोड़ रुपये
फिजियोथेरेपी कॉलेज के लिए 14 करोड़ रुपये
कल्याण आश्रम में आधुनिक अस्पताल भवन के लिए 35 करोड़ रुपये
गिनाबहर में मातृ एवं शिशु अस्पताल भवन के निर्माण के लिए भी 8 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। ये सभी परियोजनाएं जशपुर को उभरता हुआ उन्नत स्वास्थ्य सेवा केंद्र बनाने जा रही हैं और जिले भर के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।