
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ट्रेन से सरगुजा के लिए हुए रवाना
राजधानी रायपुर से अंबिकापुर तक करेंगे रेल का सफर
ट्रेन यात्रा को लेकर उत्साहित दिखे मुख्यमंत्री
कहा – ट्रेन की यात्रा हमेशा स्मृतियों को ताजा कर देती है
सफर में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा भी मौजूद
दरअसल सरगुजा के मैनपाट में 7 से 9 जुलाई तक भाजपा का तीन दिवसीय चिंतन और प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस बड़े आयोजन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं।
शिविर का शुभारंभ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे और समापन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे। इस शिविर में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम, मंत्री, सभी सांसद और विधायक भी हिस्सा लेंगे। इसके साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर के भाजपा और RSS के नेता भी मैनपाट में मौजूद रहेंगे।