GST टैक्स ढांचे में बदलाव का सीएम साय ने किया स्वागत
सीएम विष्णुदेव साय ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद, कहा– नागरिकों को मिलेगा बड़ा लाभ
रायपुर। जीएसटी काउंसिल ने टैक्स ढांचे में ऐतिहासिक बदलाव करते हुए आम जनता से जुड़ी कई वस्तुओं पर कर दरों में बड़ी कटौती की है। रोजमर्रा की जरूरत की चीजें, दवाइयां, शिक्षा सामग्री, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और कृषि उपकरण अब पहले से सस्ते हो जाएंगे।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि नए सुधारों से न सिर्फ नागरिकों का जीवन आसान होगा, बल्कि उद्योग और व्यापार जगत को भी नई ऊर्जा मिलेगी।
सीएम साय ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा—
“नेक्स्ट जनरेशन GST सुधारों की दिशा में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक और ऐतिहासिक निर्णय लिया है। आयकर में 12 लाख तक की छूट के बाद अब GST में भारी कमी की गई है। इससे रोज़मर्रा की ज़रूरत की वस्तुएं, खेती-किसानी के उपकरण, खाने-पीने की चीज़ें, दवाइयां, शिक्षा सामग्री, मनोरंजन की वस्तुएं, ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक एप्लाइंसेस भी सस्ते हो गए हैं। कई आवश्यक वस्तुओं पर टैक्स दर अब शून्य कर दी गई है।