कलेक्टर एवं एसपी ने मतदान केन्द्र मोहड़, आरी, मटिया एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय का लिया जायजा
राजनांदगांव। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल तथा पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत डोंगरगांव विकासखंड के मतदान केन्द्र मोहड़, आरी, मटिया एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय पहुंचकर मतदान के लिए की जा रही तैयारी का जायजा लिया। उन्होंने मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केन्द्र में लोकसभा का नाम, मतदान केन्द्र क्रमांक, मतदान केन्द्र में सम्मिलित क्षेत्र, मतदान तिथि, मतदान का समय और मतदाताओं की संख्या सहित अन्य जानकारी प्रदर्शित करने कहा।
मतदान केन्द्र में प्रकाश, पेयजल, शौचालय, छांव, दिव्यांगों के रैम्प सहित अन्य व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्र में रैम्प और व्हीलचेयर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों में सभी आवश्यक सुविधाएं अनिर्वाय रूप से उपलब्ध होना चाहिए। उन्होंने बीएलओ को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप अपने दायित्वों को जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करने कहा। इस दौरान एसडीएम डोंगरगांव मनोज कुमार मरकाम, तहसीलदार डोंगरगांव नाग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।