कांग्रेस प्रत्याशी छविंद्र कर्मा,चंदन कश्यप ने दाखिल किया नामांकन, मुख्यमंत्री रहे मौजूद
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरूवार को दंतेवाड़ा पहुंचे। यहां उन्होंने बस्तर की आराध्य मां दंतेश्वरी का दर्शन कर आशीर्वाद लेकर दंतेवाड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी छविंद्र कर्मा का नामांकन दाखिल करवाने कलेक्टोरेट पहुंचे। बघेल ने कहा कि आचार संहिता लगी है, जिसके कारण बस्तर दशहरा में शामिल नहीं हो पाऊंगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के जगदलपुर में तीन दीपावली मनाएंगे वाले बयान पर कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बस्तर आए थे तो उन्होंने नगरनार के बारे में एक शब्द नहीं कहा था। जब डबल इंजन की सरकार थी उन्होंने बैलाडीला की खदान को अडानी के हाथों बेच दी, जिसका बस्तर-दंतेवाड़ा के लोगों ने विरोध भी किया। छत्तीसगढ़ सरकार ने इनकी भावनाओं का ख्याल रखते हुए ग्रामसभा को निरस्त करवाया।
रायणपुर विधानसभा से गुरुवार को कांग्रेस प्रत्याशी चंदन कश्यप ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए। नगर में एक बड़ा रोड़ शो हुआ और हाईस्कूल मैदान में लोगों को संबोधित कर कांग्रेस प्रत्याशी को विजय दिलाने की अपील की। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार बस्तर की खनिज संपदा और नगरनार को अडानी को बेचना चाहती है और वह उसे बचाना चाहते हैं। बस्तर के विकास और खनिज संपदा को बचाने के लिए एक बार फिर कांग्रेस प्रत्याशी को जिताना है।