25 प्रतिशत वोट बैंक पर कांग्रेस की नजर, बीजेपी के गढ़ में कांग्रेस अध्यक्ष की सभा
जांजगीर चांपा। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। यहां वे तीसरे चरण में होने वाले मतदान में शामिल जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट पर चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ में शेष बची 7 लोकसभा सीटों पर 7 मई को मतदान होगा। जांजगीर-चांपा में खड़गे की सभा आयोजित कराकर कांग्रेस ने अनुसूचित जाति के वोटर को साधने की कोशिश की है।
सभा को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा कि यह चुनाव देश के लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है। मोदीजी और उनके चेले बार-बार कहते हैं कि हमको 400 पार का आंकड़ा दे दो। यह किसान, गरीबों के हक को खत्म करने के लिए 400 पार की बात कर रहे हैं।