नारायणपुर मुठभेड़ पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने दी जवानों को बधाई
नारायणपुर। जिले के अबूझमाड़ में जवानों ने 10 नक्सलियों को मंगलवार को ढेर कर दिया. मारे गए माओवादियों की पहचान अबतक नहीं हो पाई है. डिप्टी सीएम अरुण साव और भूपेश बघेल ने जवानों को बधाई दी है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि हिंसा से किसी को नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए.
आपको बता दे कि बस्तर में एक बार फिर जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. नारायणपुर के अबूझमाड़ में फोर्स ने 10 नक्सलियों को एनकाउंटर में मार गिराया है. डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि ये बड़ी सफलता है. हम लगातार नक्सलियों के खात्मे की कोशिश में जुटे हैं. साव ने कहा कि हमने संकल्प लिया है कि बस्तर को नक्सल मुक्त बनाएंगे. सरकार लगातार उस दिशा में आगे बढ़ रही है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी जवानों को उनकी सफलता पर बधाई दी है. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि हिंसा का अंत होना चाहिए पर इससे किसी को नुकसान भी नहीं हो ये ध्यान रखा जाए.