कांग्रेस म घलो कछु- कुछु ठीक नइ चलत हे.. वजह जानव
रायपुर: छत्तीसगढ़ म विधानसभा चुनाव म भारी बहुमत ले जीत के बाद कांग्रेस के हउसला बुलंद हवय. विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा म आपसी मतभेद खुल के सामने आइस, लेकिन ए दिन मन म प्रदेश कांग्रेस के आला नेता मन के बयान से लग रहा है कि कांग्रेस में भी सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.
ताजा मामला अजीत जोगी की पार्टी के नेताओं के कांग्रेस में घर वापसी से जुड़ा है. विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस से बागी होकर अजीत जोगी की पार्टी में शामिल होने वाले सियाराम कौशिक व दूसरे बड़े नेताओं ने कांग्रेस में वापसी की है.
बताया जा रहा है कि कांग्रेस में यही कलह की वजह बन गई है. अजीत जोगी के पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के हिस्सा रहे सियाराम कौशिक, बृजेश साहू, चंद्रभान बारमते, चैतराम साहू, संतोष कौशिक ह अब पाला बदल लिस हे. ए सबो झन ल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ह बिलासपुर जिला प्रवास के दउरान बीते मंगलवार के कांग्रेस म प्रवेश दिलाइस.
ए प्रवेश के बाद कांग्रेस म ही विरोध के स्वर सुनाई देवत हे. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ह प्रवेश करइया नेता मन के आघू ईमानदारी म संदेह जताइस हे. उहें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ह अपन चिर परिचित तेवर के विपरित बयान देय हे के सुबह का भूला यदि शाम को घर वापस आए तो उसे भूला नहीं कहते.