वन मंत्री केदार कश्यप ने 24 करोड़ 53 लाख रुपये से अधिक के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन
रायपुर। वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप ने बस्तर प्रवास के दौरान नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विकासखंडों में आयोजित भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रमों में सहभागिता की। इस दौरान उन्होंने 24 करोड़ 53 लाख रुपये से अधिक की लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण कर क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात दी।
मंत्री कश्यप ने मर्दापाल क्षेत्र में जल संसाधन विभाग द्वारा स्टॉप डेम निर्माण, लोक निर्माण विभाग द्वारा मुख्य मार्गों के डामरीकरण, स्वास्थ्य विभाग द्वारा उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण तथा वन विभाग द्वारा देवगुड़ी संरक्षण एवं निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। इसके साथ ही स्कूली छात्र-छात्राओं को साइकिल का वितरण भी किया गया।
उन्होंने गोंदियापाल में 313.39 लाख रुपये की लागत से प्रस्तावित सड़क निर्माण (पुल-पुलिया सहित), मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना के अंतर्गत पुलिया निर्माण, बस्तर विकास प्राधिकरण द्वारा सी.सी. सड़क निर्माण तथा सामुदायिक भवन कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इसी प्रकार बड़ेआमाबाल एवं तारागांव में पुलिया निर्माण, 3.70 किलोमीटर सड़क निर्माण (पुल-पुलिया सहित), सी.सी. सड़क, अटल डिजिटल सुविधा केंद्र, मुक्तिधाम एवं प्रतीक्षालय शेड, जलाशय बांध पर गेट, स्पिलवे, नहर लाइनिंग एवं संरचना निर्माण, सोलर हाई मास्ट स्थापना तथा महातारी सदन का लोकार्पण किया गया।
मंत्री कश्यप ने कहा कि भाजपा सरकार के नेतृत्व में बस्तर निरंतर विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और सहकारिता के क्षेत्र में तेजी से कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा बस्तर क्षेत्र में 15 हजार प्रधानमंत्री आवास, 45 नए आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन, महातारी सदन तथा नए स्वास्थ्य केंद्रों को स्वीकृति दी गई है, जिससे गांव-गांव तक सुविधाएं पहुंच रही हैं। उन्होंने कहा कि बस्तर के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए होटल मैनेजमेंट, फूड प्रोसेसिंग और डिजिटल मार्केटिंग जैसे क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
हर वर्ग के उत्थान के लिए सरकार संकल्पित
मंत्री कश्यप ने कहा कि किसान, मजदूर और महिला वर्ग सहित समाज के हर वर्ग को योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। सरकार का उद्देश्य गरीबों और वंचितों को उनका अधिकार दिलाना है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रत्येक गरीब परिवार को आवास उपलब्ध कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में महिलाओं और गरीबों के लिए विशेष योजनाएं लागू की जा रही हैं। महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए सहायता योजनाएं संचालित की जा रही हैं।
गांवों और पंचायतों में तेजी से हो रहे विकास कार्य
मंत्री कश्यप ने कहा कि छोटे-छोटे गांवों और पंचायतों में लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ की सरस्वती साइकिल योजना जैसी योजनाओं के माध्यम से पात्र छात्रों को निःशुल्क साइकिल या उसके लिए नकद राशि प्रदान की जा रही है, ताकि वे नियमित रूप से स्कूल जा सकें और अपनी शिक्षा जारी रख सकें। शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बच्चों को साइकिल वितरित की जा रही है, जिससे विशेष रूप से बेटियों को आगे बढ़ने के अवसर मिल रहे हैं। इन विकास कार्यों से क्षेत्र में अधोसंरचना, शिक्षा और सामाजिक विकास को नई दिशा मिलेगी।