मुख्यमंत्री के लिए आयोजित था ‘आभार सम्मेलन’… सीएम ने महिलाओं के प्रति व्यक्त किया आभार
रायपुर। राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आज ‘आभार सम्मेलन’ का आयोजन किया गया। दरअसल, प्रदेशभर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाएं और मितानिनों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट करने के लिए इस सम्मेलन का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. भूपेश बघेल ने मंच पर पहुंचते ही जब महिलाओं की भीड़ को देखा, तो उनसे रहा नहीं गया और उन्होंने इस बड़ी तादाद में मौजूदगी के लिए खुद ही आभार प्रकट कर दिया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी बहनें जहां भी मिलती थीं, कहती थीं कि एक कार्यक्रम कराइए, हम सब आपको धन्यवाद देना चाहते हैं। आज साइंस कालेज मैदान में हजारों की तादाद में आई हैं, मैं आज आपका आभार व्यक्त करता हूं। आप इतनी अधिक संख्या में आई हैं, उसके लिए मैं आपका आभारी हूं। आपने बिना कोई संकोच के जिन परिस्थितियों में काम किया है, उसके लिए मैं आपका अभिनंदन करता हूं।
सीएम बघेल ने कहा कि आपने सरकार के प्रति जो आभार प्रकट किया, ये आभार हमारा नहीं बल्कि मैं आप सभी को पौने तीन करोड़ जनता की ओर से मितानित और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करता हूं।आपका काम मानवता की सेवा है और इससे बड़ा कोई धर्म नहीं है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने लक्ष्य रखा था कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को कलेक्टर दर मिले एवं मितानिन बहनों को ज्यादा परिश्रमिक मिले। आज आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाकर 10 हजार रुपए एवं मितानिन बहनों को 22 सौ रुपए देने की घोषणा की गई है। जो काम हमारी मितानिन बहनें करती हैं, मुझे गर्व है मुझे बेहद खुशी एवं गर्व है कि ऐसे वर्ग के साथ मुझे काम करने का मौका मिला।
मितानिन बहनों के बिना स्वास्थ्य विभाग कार्य नहीं कर सकता। आपके मजबूत कंधों के सहारे स्वास्थ्य विभाग छत्तीसगढ़ दूरस्थ क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य सेवाएं देने में सक्षम हो सकेगा। 24 घंटे आपकी उपस्थिति आपके क्षेत्र में रहती है। 24 घंटे हमारी बहनें छत्तीसगढ़ के लोगों की सेवा करती हैं। हमारे भविष्य, हमारे बच्चों की देख-रेख हमारी आंगनबाड़ी की बहनें करती हैं।