सीएम हाउस में कल मनाया जाएगा हरेली तिहार, तैयारियों को दिया गया अंतिम रूप
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजधानी रायपुर स्थित निवास में हर बार भी हर बार की तरह हरेली का पर्व पारंपरिक रूप से और धूमधाम से मनाया जाएगा। इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। पूरे हाउस को पारंपरिक तरीके से सजाया गया है साथ ही झूले भी लगाए गए हैं।
मुख्यमंत्री बघेल हरेली तिहार पर तुलसी पूजा, कृषि यंत्रों की पूजा भी करेंगे साथ ही भंवरा, बांटी, गिल्ली डंडा, मटकी फोड़ और गेड़ी नृत्य जैसे आयोजन भी इस दौरान होंगे। सीएम इस मौके पर गौ पूजन कर उन्हें हरेली के अवसर पर तैयार किए गए लोंदी खिलाएंगे।