एसईसीआर का अभिनव पहल…‘अक्षिता’ एक सेफ बबल
बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) ने स्टेशन प्लेटफार्म पर ट्रेनों के लिए प्रतीक्षारत महिला यात्रियों के वास्ते ‘अक्षिता’ नाम से एक उपयुक्त स्थान को चिन्हांकित किया है जहां ट्रेन आने के इंतजार के दौरान वह सुरक्षित और सहज महसूस कर सकें।
रेलवे का महिला सशक्तिकरण की दिशा एक कदम और आगे बढ़ते हुए अकेली महिला यात्रियों को प्लेटफार्म पर प्रतीक्षा के दौरान एक ऐसी जगह उपलब्ध कराना है , जहां वे स्वयं को सुरक्षित महसूस करे । इसी उद्देश्य के दृष्टिगत एसईसीआर ने जोनल मुख्यालय स्टेशन बिलासपुर समेत अपने क्षेत्रांतर्गत आठ स्टेशनों रायपुर, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, अनूपपुर, गोंदिया, रायगढ़, दुर्ग और भिलाई में यह अनूठी पहल शुरू की है।