कोण्डागांव की बिटिया रंजीता ने जीता एशियन कैडेट जूडो चैंपियनशिप सीएम साय बोले .. शाबास बिटिया
कोण्डागांव की बिटिया रंजीता कोरेटी ने ताइपे (ताईवान) में आयोजित एशियन कैडेट जूडो चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। इस जीत पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने एक्स हैंडल पर उन्हें बधाई दी है।
सीएम ने लिखा है कि रंजीता की यह उपलब्धि न केवल कोण्डागांव बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। हमारी बेटियाँ अब वैश्विक मंच पर अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रही हैं।
राज्य बाल कल्याण परिषद, महिला एवं बाल विकास विभाग और समर्पित प्रशिक्षकों के सहयोग से रंजीता ने कठिन परिश्रम, लगन और अदम्य आत्मविश्वास से यह मुकाम हासिल किया।
मैं रंजीता कोरेटी को हृदय से बधाई देता हूँ। उसकी सफलता हम सबके लिए प्रेरणा है और यह साबित करती है कि यदि अवसर और मार्गदर्शन मिले, तो बेटियाँ हर ऊँचाई को छू सकती हैं।
हमारी सरकार बेटियों को हर स्तर पर सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
- विष्णु देव साय
मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन