खाद-बीज की कालाबाजारी पर अब रहेगी कड़ी नजर, जिले में उड़नदस्ता दल सक्रिय
खाद-बीज की कालाबाजारी पर सख्त जिला प्रशासन, उड़नदस्ता दल करेगा औचक निरीक्षण
एमसीबी. किसानों को गुणवत्ता पूर्ण खाद, बीज और कीटनाशक उपलब्ध कराने तथा कालाबाजारी और मिलावट पर अंकुश लगाने के लिए जिला कृषि विभाग ने विशेष उड़नदस्ता दल का गठन किया है। उप संचालक कृषि इन्द्रासन सिंह पैकरा ने बताया कि यह दल जिले के विभिन्न निजी एवं सहकारी प्रतिष्ठानों का नियमित एवं औचक निरीक्षण करेगा। निरीक्षण के दौरान खाद-बीज एवं कीटनाशक की गुणवत्ता की जांच होगी और यदि किसी भी प्रतिष्ठान में अनियमितता पाई जाती है तो दोषियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी.
जिला स्तरीय उड़नदस्ता दल में शामिल अधिकारी
जयंत कुमार पैकरा दृ जिला स्तरीय निरीक्षक, महेश कुमार पैकरा दृ सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी, धर्मेन्द्र कुमार कुर्रे दृ वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, रवि कुमार गुप्ता दृ वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, नीरज कुमार जायसवाल दृ वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, गजराज सिंह चौहान दृ वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी भरतपुर, इन्द्रपाल वास्कले दृ कृषि विकास अधिकारी, श्रीमती मेहनजा अंसारी दृ कृषि विकास अधिकारी साथ ही अन्य तकनीकी अधिकारी भी दल में शामिल हैं।
उड़नदस्ता दल के मुख्य उद्देश्य
• किसानों को शुद्ध एवं गुणवत्ता पूर्ण कृषि आदान सामग्री उपलब्ध कराना।
• बीज, उर्वरक व कीटनाशक की कालाबाजारी और मिलावट पर रोक लगाना।
• संदिग्ध सामग्री के नमूने लेकर प्रयोगशाला परीक्षण करना।
• दोषी पाए जाने पर कड़ी दण्डात्मक कार्रवाई करना।
उप संचालक कृषि ने जिले के सभी किसानों से अपील की है कि वे कृषि आदान सामग्री हमेशा अधिकृत एवं पंजीकृत विक्रेताओं से ही खरीदें। किसी भी प्रकार की शिकायत या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत विभाग को दें ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके।