बारूदी सुरंग विस्फोट में एक जवान और दो चुनाव अधिकारी घायल
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में आज नक्सलियों द्वारा बारूदी सुरंग विस्फोट किया गया, जिसमें सीमा सुरक्षा बल का एक जवान और दो चुनाव अधिकारी घायल हो गए। सभी घायलों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। घायलों को बेहतर उपचार के लिए हेलिकाप्टर से रायपुर रवाना किया जा रहा है।
पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार कांकेर जिले के थाना छोटेबिटिया से सीमा सुरक्षा बल और जिला रिजर्व पुलिस की एक संयुक्त पार्टी चुनाव दल को लेकर कैम्प मरबेड़ा से रेंगाघाटी मतदान केन्द्र की ओर जा रही थी। इसी दौरान रेंगागोंदी के पास शाम को बारूदी सुरंग विस्फोट में सीमा सुरक्षा बल का एक आरक्षक चंद्र प्रकाश सेवत और दो चुनाव पीठासीन अधिकारी घायल हो गए।