
छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी का आदेश जारी
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी का आदेश जारी कर दिया है। बजट में किए गए ऐलान के बाद वित्त विभाग ने यह आदेश जारी किया है, जिसके तहत सातवें वेतनमान वाले कर्मचारियों को 1 मार्च 2025 से 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी मिलेगी। अब इन कर्मचारियों को कुल 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा।
वहीं, छठवें वेतनमान के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। इसके तहत 1 मार्च 2025 से इन कर्मचारियों को कुल 246 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा।
इस फैसले से राज्य के हजारों कर्मचारियों को राहत मिलेगी और उनके वेतन में सुधार होगा।