मुख्यमंत्री साय की पहल पर किसानों को राहत
सितंबर में छत्तीसगढ़ को 60,800 मीट्रिक टन यूरिया आबंटित
रायपुर। छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए राहत की खबर है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रयासों के बाद भारत सरकार ने सितंबर माह के लिए प्रदेश को कुल 60,800 मीट्रिक टन यूरिया का आबंटन स्वीकृत किया है। इसमें 58,100 मीट्रिक टन स्वदेशी यूरिया और 2,700 मीट्रिक टन आयातित यूरिया शामिल है। इस फैसले से खरीफ सीजन में खाद की कमी से जूझ रहे किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।
समय पर खाद आपूर्ति सुनिश्चित
कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार, राज्य में यूरिया की मांग को देखते हुए वितरण व्यवस्था को पहले से ही मजबूत किया गया है। सरकार का फोकस यह है कि किसी भी किसान को खाद की कमी का सामना न करना पड़े। जिलेवार आवंटन और निगरानी की व्यवस्था भी की गई है, ताकि समय पर खाद सहकारी समितियों और दुकानों तक पहुँच सके।
खरीफ फसलों को मिलेगा लाभ
मानसून के बीच खरीफ फसलें अब तेजी से बढ़ रही हैं और इस समय यूरिया की सबसे अधिक आवश्यकता होती है। ऐसे में यह आबंटन किसानों के लिए बड़ी राहत साबित होगा। कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि पर्याप्त मात्रा में खाद मिलने से फसलों की पैदावार पर सकारात्मक असर होगा।
केंद्र-राज्य के तालमेल से किसानों के लिए सुनिश्चित हुई आपूर्ति
प्रदेश सरकार लगातार केंद्र सरकार से खाद आपूर्ति को लेकर संवाद बनाए हुए है। मुख्यमंत्री साय ने भरोसा जताया है कि आने वाले समय में भी किसानों को पर्याप्त मात्रा में उर्वरक मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि “किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”