मतदाता सूचियों के मुद्रण हेतु निविदा आमंत्रित, अंतिम तिथि 30 अक्टूबर तक
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी जिला एमसीबी द्वारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 01 भरतपुर-सोनहत के 240 तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 02 मनेन्द्रगढ़ के 181 कुल 421 मतदान केन्द्रों के लिए विशेष गहन / संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य तथा मतदान केन्द्रवार मतदाता सूचियों के प्रारंभिक एवं अंतिम प्रकाशन हेतु मतदाता सूचियों की मूल प्रतियां, पूरक सूचियां अथवा एकीकृत मतदाता सूचियों के आवश्यक मुद्रण कार्य के लिए योग्य एवं अनुभवी फर्मों से मुहरबंद निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। यह निविदाएं कार्यालय कलेक्टर (सामान्य निर्वाचन शाखा) जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में आमंत्रित की गई हैं। इच्छुक फर्म 10 अक्टूबर 2025 से 30 अक्टूबर 2025 तक कार्यालयीन समय में शासकीय अवकाश को छोड़कर 100 रुपए का चालान शीर्ष 0070-अन्य प्रशासनिक सेवाएं, 02-निर्वाचन, 101-निर्वाचन फार्म बिक्री के अंतर्गत शासकीय खजाने में जमा कर चालान की मूल प्रति प्रस्तुत कर आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। निविदा फार्म जिला की वेबसाइट https://manendragarh-chirmiri-bharatpur.cg.gov.in/en/past-notices/tenders/ से भी डाउनलोड किया जा सकता है। निविदाएं 30 अक्टूबर 2025 को दोपहर 01:00 बजे तक अनिवार्य रूप से प्रस्तुत की जानी हैं। इसके उपरांत प्राप्त निविदाएं स्वीकार नहीं की जाएंगी। प्राप्त निविदाओं को गठित समिति द्वारा उसी दिन सायं 03:00 बजे उपस्थित निविदाकारों के समक्ष खोला जाएगा। यह दस्तावेज अहस्तांतरणीय है तथा छत्तीसगढ़ शासन के भंडार क्रय नियमों के अधीन कार्यवाही की जाएगी। सक्षम अधिकारी को बिना कारण बताए किसी भी समय निविदा निरस्त करने का अधिकार रहेगा। निविदा रजिस्टर्ड डाक, स्पीड पोस्ट, अधिकृत कोरियर अथवा निर्धारित टेंडर बॉक्स में ही स्वीकार की जाएगी, ऑनलाइन निविदाएं नियत समय सारणी के अनुसार प्रस्तुत की जा सकेंगी। यह कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अनुमोदित है।