समाज शास्त्र में सामाजिक अनुसंधान की अपार संभावनाएं
रायपुर। डॉ. राधाबाई नवीन शासकीय कन्या महाविद्यालय में समाज शास्त्र विभाग ने छात्राओं के लिए व्याख्यान का आयोजन किया। जिसके लिए मुख्य वक्ता के तौर पर पं. रविशंकर विश्वविद्यालय समाज शास्त्र विभाग के प्रोफेसर डॉ. एल.एस. गजपाल को आमंत्रित किया गया था। इस व्याख्यान माला की अध्यक्षता डॉ. राधाबाई कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती प्रीति मिश्रा ने किया।
पं. रविशंकर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. एल.एस. गजपाल वस्तुत: समाज शास्त्री हैं। जिनकी 16 से ज्यादा पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। तो उन्हें दो मर्तबे राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। डॉ. राधाबाई महाविद्यालय में समाज शास्त्र में सामाजिक अनुसंधान विषय पर विस्तार से व्याख्यान देते हुए डॉ. गजपाल ने छात्राओं को बताया कि समाज शास्त्र हर किसी के जीवन से तालुक रखता है। इंसान के जन्म से मृत्यु तक समाज शास्त्र की अवधारणा को मानव जीवन से अलग नहीं किया जा सकता।

डॉ. गजपाल ने व्याख्यान को आगे बढ़ाते हुए कहा कि यह एक ऐसा विषय है, जिसका आप जितना वृहद अध्ययन करेंगे, आपकी रूचि बढ़ती जाएगी। बस जरूरत है कि आप समाज शास्त्र में रूचि लें। इसके बाद आप पाएंगे कि आप जो पढ़ रहे हैं, असल मायने में उसे आप जी रहे होते हैं। उन्होंने कहा कि समाज शास्त्र में सामाजिक अनुसंधान की अपार संभावनाएं हैं, इससे इंकार नहीं किया जा सकता।
डॉ. गजपाल ने समाज शास्त्र की छात्राओं के समक्ष जो व्याख्यान दिया, उसे लेकर छात्राओं ने उत्सुकता दिखाई। उनका पूरा व्याख्यान समाज शास्त्र के वैज्ञानिक स्वरूप को लेकर सामने आया, जिससे छात्राओं में एक नई ऊर्जा का संचार होता नजर आया।

कार्यक्रम की शुरूआत में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. प्रीति मिश्रा ने डॉ. गजपाल का स्वागत कर किया। कार्यक्रम के समापन में आभार समाज शास्त्र की विभागाध्यक्ष डॉ. मनीषा शुक्ला ने किया। इस मौके पर महाविद्यालय में अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ विनोद कुमार जोशी सहित समाज शास्त्र विषय की सभी छात्राएं मौजूद रहीं।