भिलाई नगर निगम में अमृत मित्र 2.0 पहल के तहत 12,500 पौधों का वृक्षारोपण अभियान जारी
60 प्रतिशत वृक्षारोपण पूर्ण, शेष कार्य हेतु महिला समूहों को मिला विशेष प्रशिक्षण
भिलाईनगर। केंद्र सरकार की अमृत मित्र 2.0 पहल के अंतर्गत वूमन फार ट्री योजना के तहत स्थानीय महिला स्व-सहायता समूहों की सक्रिय भागीदारी से शहर को और अधिक हरित स्वरूप प्रदान करने का अभियान चलाया जा रहा है। इस योजना के तहत 12,500 पौधों का रोपण और रखरखाव कराया जाना है।
40 उद्यानों में महिला स्व-सहायता समूहों की भागीदारी से हो रहा हरियाली विस्तार
नगर निगम भिलाई क्षेत्र के 40 उद्यानों में वृक्षारोपण के लिए निविदा प्रक्रिया पूरी कर कार्यादेश जारी कर दिया गया है। वर्तमान में करीब 60 प्रतिशत वृक्षारोपण कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि शेष 40 प्रतिशत कार्य को व्यवस्थित ढंग से पूरा करने के लिए निगम सभागार में सभी महिला स्व-सहायता समूहों को आमंत्रित कर प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को पौधों की प्रजाति, उचित दूरी, पानी, खाद, निंदाई-गुड़ाई और सुरक्षा संबंधी सभी पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही उनकी समस्याओं को सुनकर उसका निराकरण भी किया गया।
कार्यक्रम में अधीक्षण अभियंता अजीत तिग्गा, कार्यपालन अभियंता वेशराम सिन्हा, उद्यान अधिकारी तिलेश्वर साहू, सहायक अभियंता प्रिया करसे, उपअभियंता श्वेता महेश्वर, सहायक उद्यान अधिकारी संजय शर्मा, लिपिक त्रिवेणी देशपांडे, प्रोसेस सर्वर गोपाल यादव और सुपरवाइजर दीपक गुप्ता उपस्थित रहे।