सीएम ने संदेश जारी कर की अपील.. आपसे एक अपील और एक वादा चाहता हूँ.. इस बार स्व-सहायता समूहों की बहनों द्वारा तैयार की गई राखियों का ही उपयोग करें।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्व-सहायता समूहों की बहनों द्वारा तैयार की गई राखियों का ही उपयोग करने की की अपील
जब कोई बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधेगी, तो दूर गाँव की एक और बहन के चेहरे पर मुस्कान खिल उठेगी।
No Comment! Be the first one.