रायपुर में तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ राज्य दंत सम्मेलन
उद्घाटन करेंगे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जासवाल
12 से 14 सितंबर तक राजधानी बनेगी दंत चिकित्सा का केंद्र
राजधानी रायपुर एक बार फिर बड़े और ऐतिहासिक आयोजन का साक्षी बनने जा रहा है। यहां 12 से 14 सितंबर तक तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ राज्य दंत सम्मेलन (CGSDC 2025) आयोजित होगा। इस राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन में देशभर से सैकड़ों दंत चिकित्सक, विशेषज्ञ और शोधार्थी शामिल होंगे। दंत चिकित्सा जगत में यह आयोजन मील का पत्थर साबित होने जा रहा है।
देशभर से आएंगे सैकड़ों दंत चिकित्सक और विशेषज्ञ
देशभर से नामचीन दंत चिकित्सकों का रायपुर में जुटना राज्य के लिए गौरव का विषय माना जा रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार, इस आयोजन से प्रदेश में दंत चिकित्सा के क्षेत्र में अनुसंधान और आधुनिक उपचार पद्धतियों का रास्ता खुलेगा। साथ ही, यहां के चिकित्सकों को राष्ट्रीय स्तर पर जुड़ने और अनुभव प्राप्त करने का मंच मिलेगा।
दंत चिकित्सा क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक साबित होगा आयोजन
आयोजकों ने विश्वास जताया है कि CGSDC 2025 प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश के दंत चिकित्सा क्षेत्र में नई दिशा तय करेगा। यह सम्मेलन छात्रों, शोधकर्ताओं और प्रैक्टिस कर रहे चिकित्सकों के लिए सीखने और नेटवर्किंग का बड़ा अवसर बनेगा।
आधुनिक तकनीक, शोध और दंत स्वास्थ्य सेवाओं पर होंगे विशेष सत्र
आयोजन समिति के मुताबिक, सम्मेलन में दंत चिकित्सा की आधुनिक तकनीकों, नई शोध उपलब्धियों और रोगियों की बेहतर देखभाल पर आधारित कई सत्र होंगे। इसमें इम्प्लांट डेंटिस्ट्री, ओरल कैंसर, कॉस्मेटिक डेंटिस्ट्री और डिजिटल डेंटल टेक्नोलॉजी जैसे विषयों पर विशेषज्ञ अपने विचार रखेंगे।साथ ही, दंत चिकित्सकों के बीच अनुभव साझा करने और नई पीढ़ी के डॉक्टर्स के लिए मार्गदर्शन का भी अवसर मिलेगा।
