
एक खौफ से भरा मंजर: बैडरूम में मिला बेबी कोबरा.. घर वाले डरे सहमे बीता रहे हैं रात
कोरबा. जिले में लगातार बारिश हो रही है तो वहीं सांपों के अंडों से उनके बच्चे भी बाहर निकलने लगे हैं। ऐसा ही कुछ वाकया हुआ कोरबा के रामनगर इलाके में जहां ललित साहू का परिवार निवास करते हैं। उनके घर के एक कमरे में कही से एक बेबी कोबरा घुस कर एक़ किनारे बैठ गया। जैसे ही घर वालों की नज़र कोबरा के बच्चे पर पड़ी तो लोग डर से कांप उठे।
इसके बाद इसकी सूचना तत्काल वाईल्ड लाईफ रेस्क्यु टीम (नोवा नेचर) के जितेंद्र सारथी को दी गई। टीम के ही सदस्य राजू बर्मन रेस्क्यू के लिए ललित साहू के घर पहुंचे जहां बेबी कोबरा का सुरक्षित रेस्क्यु किया गया। मामला यहीं खत्म नहीं होता क्योंकि अंदेशा है कि आसपास ही फीमेल कोबरा ने कहीं पर अंडे दिए होंगे लिहाजा अंडों से अब बेबी कोबरा निकलने लगे हैं। ऐसे में और भी अंडों से कोबरा के बाहर निकलने का सिलसिला चल सकता है, लिहाजा सावधानी रखने की जरूरत है। इस जानकारी के बाद मानों परिवार को और ज्यादा खौफजदा कर दिया है। फिलहाल रेस्क्यू के बाद बेबी कोबरा को जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया है।

जितेंद्र सारथी के मुताबिक इस वर्ष का यह बेबी कोबरा का पहला रेस्क्यु था और अब लगातार सभी अलग अलग सांपों के बच्चे मिलेंगे, बड़े सांपों के लिए होने वाले रेस्क्यु में जितनी सावधानी बरतनी चाहिए उससे कहीं ज्यादा सांप के बच्चों को रेस्क्यु करते समय बरतना चाहिए, क्योंकि बच्चे बेहद आक्रामक होते हैं। ऐसे मेें डर की वजह से बाईट करते समय वे अपना पूरा जहर शरीर में छोड़ देते हैं, इस लिहाज से बच्चों से ज्यादा डर रहता हैं।