मुख्यमंत्री ने डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्वतंत्र भारत के पहले राष्ट्रपति और स्वाधीनता आंदोलन के अग्रणी नेता डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की 28 फरवरी को पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया है। साय ने कहा कि राजेन्द्र प्रसाद जी ने राष्ट्रपति के सर्वोच्च पद पर रहते हुए स्वतंत्र और निष्पक्ष कार्य के कई मार्गदर्शी दृष्टांत छोड़े। उन्होंने गरीब और दीनदुःखियों की सेवा में अपना पूरा जीवन लगा दिया। राजेन्द्र बाबू के जीवन मूल्य हमेशा प्रेरित करते रहेंगे।